अगले 3 दिन इन प्रदेशों में होगी बारिश-गिरेंगे ओले, न्यू ईयर पर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

img

साल 2021 जाने वाला है। ऐसे में अब कई पहाड़ी व मैदानी राज्यों में सर्दी का असर तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं पहाड़ों में गिर रही बर्फ व सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में भी शीतलहर की वार्निंग दी है।

snowfall

मौसम विभाग (आईएमडी) ने सूचना देते हुए यह कहा है कि नॉर्थ इंडिया के कुछ भागों में न्यू ईयर का स्वागत अत्यधिक ठंड के साथ करना पड़ सकता है। इस सूची में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व राजस्थान शुमार है जहाँ के कुछ जगहों पर शीत लहर चलने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर आईएमडी ने बताया कि भारत के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिनों में वर्षा व ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

भारतीय मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर चलने की आशंका है। इसी के साथ आगामी 1 और 2 जनवरी को नॉर्थ राजस्थान में भी शीतलहर चल सकती है।

Related News