चीन चल रहा कोई खुफिया चाल, उत्तराखंड सरहद पर सक्रिय क्यों हुआ ड्रैगन?

img

देहरादून॥ उत्तराखंड से एक अहम खबर प्रकाश में आई है। दरअसल, यहां बाड़ाहोती में चीनी फौज की गतिविधियां बढ़ने की खबर सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी अपना सुरक्षा तंत्र सक्रिय कर दिया है। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून में पुलिस के आला अफसरों की मीटिंग हुई।

uttrakhand

मीटिंग में आईटीबीपी और एसएसबी सहित केंद्रीय व राज्य से जुड़े खुफिया विभाग के अफसर शामिल हुए। तय हुआ कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियां आपस में एकता बैठाकर सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त करेंगी।

पेट्रोलिंग करने की तैयारी

हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने स्पष्ट किया कि बाड़ाहोती में चीनी फौज के सक्रिय होने की उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। किंतु बताया गया है कि चीन और नेपाल से लगी सरहद पर उत्तराखंड पुलिस के जवान आईटीबीपी और एसएसबी के साथ मिलकर पेट्रोलिंग करने की भी तैयारी कर रहे हैं।

सामान्य मीटिंग की कही गई बात

बताया गया है कि हर तीसरे महीने चीन और नेपाल सीमा पर तैनात आईटीबीपी और एसएसबी के अफसरों के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़े अफसरों के साथ होने वाली ये मीटिंग कोरोना की वजह से लंबे वक्त से नहीं हुई थी। मीटिंग का उद्देश्य जहां सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा को पुख्ता करना होता है, वहीं प्रदेश और केंद्रीय फोर्स के बीच आपसी समन्वय बनाना भी होता है।

Related News