img

इसराइल दावा कर रहा है कि हमास चंद दिन का मेहमान है मगर कुछ देश ऐसे भी हैं जो उसको जीवित रखना चाहते हैं और हर मुमकिन काम भी कर रहे हैं। अब आपको ईरान के एक हथियार के बारे में बताते हैं जिसका नाम है फतेह 110 जो अब हमास के शस्त्रागार तक पहुंच चुका है।

जी हां, इजरायल में बीते 24 घंटे से सायरन की आवाज रह रहकर गूंज रही है। गाजा पट्टी से इजरायली शहरों पर हमला फतेह मिसाइल से कर रहा है। इस मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है, इस बात से अंदाजा आप लगा सकते हैं। इजरायल का हर एक कोना इसकी रेंज में है। सेंट्रल इजरायल के टिकवा में हमास के हमले के बाद की तस्वीरें सामने आ रही है।

नॉर्थ गाजा से इजरायल का ये शहर लगभग 80 से 90 किलोमीटर दूर है। मगर इजरायल के आयरन डोम को धोखा देकर फतेह 10 ने हवा में कहर बरपा दिया है। गाजा पट्टी के बेहद करीब इजरायल का शहर है। बीते 4 घंटे से कुछ अंतराल के बाद से निरंतर खतरे का सायरन बज रहा है।

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद से यह दूसरा मौका है जब शहर पर हमास ने एक साथ इतने रॉकेट दागे हैं। हमास के रॉकेट हमले में शहर में आग की लपटें उठने लगी है। एक कैफे में भी आग लग गई है। तेल अवीव से लेकर स्कूलों तक हमास रॉकेट और मिसाइल दाग रहा है। लेकिन जिस तरह से इजरायल नॉर्थ गाजा पर टोटल कंट्रोल का दावा कर रहा है, क्या हमास के ये मिसाइल हमले हार की बौखलाहट का नतीजा है? हमास ने इजराइल पर अभी तक जो मिसाइल और रॉकेट दागे हैं, उसमें प्रमुख तौर पर तीन रॉकेट है।

 

--Advertisement--