इंग्लैंड के विरूद्ध आखिरी टेस्ट मैच में ये 2 देश करेंगे टीम इंडिया की हार की दुआ, वजह आपको हैरान कर देगी

img

नई दिल्ली॥ आगामी चार तारीख से खेले जाने वाला श्रंखला (एंथनी डि मेलो ट्रॉफ़ी सीरीज) का अंतिम टेस्ट मुकाबला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। जिससे स्पष्ट है कि इसी मुकाबला के परिणाम से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली 2 टीमों का निर्णय होगा। आज हम बात करेंगे उन 2 टीमों के बारे में जो अंतिम टेस्ट में इंडिया की हार की दुआ मांगेंगी।

Indian Cricket Team - Players

पहली टीम जो इंडिया की हार की दुआ मांगेगी, वो है इंग्लैंड की टीम। दरअसल, अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में एक तरफ इंडियन क्रिकेट टीम 3-1 से श्रंखला जीतने के लिए उतरेगी तो वहीं दूसरी तरफ अंग्रेज टीम आखिरी मुकाबला में जीत दर्ज कर सीरीज़ बराबर कर अपनी लाज बचाना चाहेगी। इसी लिहाज़ से जो रूट एंड कंपनी पूरी दुआ करेगी कि इंडिया ये मुकाबला न जीत पाए।

दूसरी टीम जो इंडिया की हार की दुआ मांगेगी, वो है ऑस्ट्रेलिया की टीम। ऑस्ट्रेलिया इस श्रंखला (एंथनी डि मेलो ट्रॉफ़ी सीरीज) से पहले क्रिकेट पंडितों के गणित के मुताबिक स्पष्ट देखा जा सकता था कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट माचों के बाद आने वाले निर्णय से लॉर्ड्स में होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के समीकरण पर पड़ने वाला है।

श्रंखला के संभावित परिणामों के समीकरण में देखा जा सकता है कि श्रंखला के 2-2 से बराबर होने की सूरत में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जगह फाइनल में पक्की हो जाएगी। जिसके बाद ये लाज़िमी है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी नहीं चाहेगी कि एंथनी डि मेलो ट्रॉफ़ी के अंतिम टेस्ट मुकाबला में इंडिया जीते। क्योंकि यदि इंडिया अंतिम अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड को हरा देती है या मुकाबला ड्रॉ भी हो जाता है तो उस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते बन्द हो जाएंगे।

 

 

Related News