
नई दिल्ली॥ COVID-19 संकट से लड़ाई के बीच योगी सरकार की निवेश की कोशिशों के चलते अमेरिका की कई कम्पनियां यहां निवेश करना चाहती हैं। इसके लिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अमेरिका की कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। ये बैठक ऑनलाइन इंटरैक्शन पोर्टल ज़ूम के जरिए की गई।
यूएस इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम के जरिए हुए इस डिस्कशन में यूएसए कम्पनी अडोब ने यूपी में अपना निवेश बढ़ाने की इच्छा जताई है। अडोब के हिंदुस्तान में प्रतिनिधि रोहन मित्रा ने भी कंपनी की मंशा को सही बताया है। इसके अलावा इस संवाद में पेमेंट गेटवे कंपनी मास्टरकार्ड यूपी के गांव के क्षेत्रों में खुदरा की शॉपों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू करने के लिए काम करना चाहती है। लॉजिस्टिक कंपनी यूपीएस जेवर हवाई अड्डे पर लॉजिस्टिक सेंटर बनाना चाहती है।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सभी उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि यूपी में निवेश का सबसे बेहतर मौका है और इस प्रदेश में लगभग 90 लाख एमएसएमई यूनिट से हर तरीके का काम करने के लिए कारीगर और कर्मचारी मिल सकते हैं।