खुशखबरी- बिहार के ये 3 जिले हुए कोरोना वायरस से मुक्त, मिलेगी हर तरह की छूट

img

नई दिल्ली ।। बिहार में CORONA__VIRUS पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच, बिहारवासियों के लिए राहत की खबर है। बिहार के 3 जिले समेत देश के 47 जनपद CORONA__VIRUS संक्रमण से मुक्त घोषित कर दिए गए हैं। इन जिलों से बीते 14 दिन से एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है। इसके बाद, इन जिलों CORONA__VIRUS मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐलान करते हुए कहा कि, बिहार राज्य के भागलपुर, गोपालगंज व लखीसराय को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया है। इन जिलों से पिछले 14 दिन में एक भी CORONA__VIRUS का नया केस सामने नहीं आया है। वहीं, शनिवार को पटना में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद राज्य में CORONA__VIRUS संक्रमितों की संख्या 86 पहुंच गई।

विभाग ने कहा कि शनिवार को पटना के खजपुरा क्षेत्र की निवासी महिला (32 साल) के CORONA__VIRUS से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिससे राज्य में CORONA__VIRUS संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है। संजय कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला के यात्रा इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

पढ़िए-यूपी के लिए बड़ी खुश-खबरी, ये पांच जिले हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त

Related News