IPL 2020 में मैच के लिए तरसा ये गेंदबाज, भारतीय टीम में सिलेक्शन होने से परिवार में छाई खुशी

img

बंगाल के युवा फॉस्ट बॉलक ईशान पोरेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में अतिरिक्त बॉलर के तौर पर जगह दी गई है। 22 साल के ईशान इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में पंजाब टीम में शामिल हैं, मगर उन्हें अब भी इस सीजन में खेलने का इंतजार है।

Ishaan Porrell

डोमैस्टिक क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत 22 साल के ईशान पोरेल को इंडियन प्रीमियर लीग में जगह मिली। उन्हें पंजाब की फ्रेंचाइजी ने 2020 की नालामी में 20 लाख रुपये में खरीदा। मगर उन्हें वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक पंजाब के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

इसी कढ़ी में ईशान के लिए गुड न्यूज आई कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अतिरिक्त बॉलर के रूप में भारतीय चयनकर्ताओं ने मौका दिया है। अशोक डिन्डा तथा मोहम्मद शमी के उपरांत ईशान ने बंगाल की तरफ से इंडियन पेसर की सूची में जगह बनाई।

ईशान पोरेल के पिता चंद्रनाथ पोरेल का मानना है कि परिवार बहुत खुश है। हर बार बुरा वक्त नहीं होता। ईशान को इंडियन प्रीमियर लीग के बाद ही विराट कोहली की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाने का मौका मिला है।

 

Related News