बॉडी में नजर आए ये लक्षण तो है पेट के कैंसर का इशारा, अभी वक्त है हो जाएं सतर्क

img

भारत में प्रतिवर्ष कैंसर की जानलेवा बीमारी तेजी से फैलती है और इससे हजारों लोगों की मृत्यु हो जाती है। आप सभी को बता दें कि कैंसर कई तरह के होते हैं। इसी सूची में से एक होता है पेट वाला कैंसर। वैसे रोजाना पेट में होने वाली समस्याओं को लोग इग्नोर कर देते हैं, हालाँकि कई केसों में यह कैंसर का सबब बनती है। आज हम आपको बताएंगे उन लक्षणों के बारे में जो पेट के कैंसर के संकेत देते हैं।

symptoms of cancer

डॉक्टर्स के अनुसार -। दरअसल यदि आप ज्यादा तेल वाले खाने का सेवन करते हैं या सिगरेट व शराब आदि पीते हैं तो यह कैंसर हो सकता है। आईये जानते हैं इसके लक्षण के बारे में।

जानें क्या हैं लक्षण

  • पेट में निंतर दर्द बने रहना
  • जरा-सा खाते ही पेट भर जाना
  • कब्ज की दिक्कत
  • जी मिचलाना
  • भूख कम लगना
  • ब्लीडिंग होना
Related News