जेल में बंद आजम खान को लेकर आई ये बड़ी खबर!

img

उत्तर प्रदेश ॥ रामपुर अदालत में निरंतर पेशी के चलते समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान अब पत्नी और बच्चों से अलग दो दिन बरेली जेल में रहेंगे। फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में रामपुर में पत्नी और बेटे के साथ सरेंडर करने के बाद तीनों को प्रशासन ने सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया था, लेकिन अगले दो दिन आजम की रामपुर कोर्ट में पेशी होनी है।

बरेली जेल के सुपरिंटेंडेंट ने आजम के जेल आने की पुष्टि की। उनके अनुसार, सांसद आजम की रामपुर अदालत में छह और सात मार्च को पेशी हैं जिसके चलते निरंतर सीतापुर जेल से लाने-ले जाने में दिक्कत को देखते हुए उनको बरेली जेल में दो दिन के लिए रखने का आदेश जेल डीआईजी की तरफ से आया है।

रामपुर के जिला शासकीय अधिवक्ता दलविंदर सिंह के अनुसार, आजम खान बुधवार को दो केस में पेशी पर सीतापुर जेल से रामपुर आए थे। पेशी के बाद उनको वापस सीतापुर जेल भेजा जा रहा था लेकिन अगले दो दिन भी उनकी अदालत में सुनवाई के चलते जेल प्रशासन ने बरेली रखने को कहा है। बकौल दविंदर सिंह आगे से छह और सात मार्च की सुनवाई के बाद बाकी केस में आजम खान की सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी।

एसपी रामपुर शगुन गौतम ने अनुसार, सांसद आजम की अगले दो दिन निरंतर पेशी होने के कारण सीतापुर की जेल से लाने और ले जाने में दिक्कत संभव थी इसलिए डीआईजी जेल के आदेश पर उनको बरेली जेल में ले जा गया है। बता दें कि सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा और पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने दो फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के केस में 26 फरवरी को रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। आजम के विरूद्द 85 से ज्यादा मुकदमे विचाराधीन हैं।

पढि़ए-दिल्ली हिंसा पीड़ितों के लिए ये नेक काम करेगी BJP!

Related News