कोरोना मामलों को लेकर उत्तराखंड से आया ये बड़ा अपडेट, जानें 24 घंटे का हाल

img

उत्तराखंड॥ राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने  बीते कल को उत्तराखंड में कोविड-19 के 55 नए केस एवं बीमारी से 62 स्वस्थ होने की सूचना दी। विभाग द्वारा उसी दिन कोविड-19 से एक मरीज की मौत की सूचना मिली थी।

Corona cases come down one lakh for second consecutive day

प्रदेश में कोविड -19 रोगियों की संचयी संख्या अब बढ़कर 3,41,362 हो गई है, जबकि कुल 3,27,314 मरीज अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक 7354 लोग कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में बीमारी से ठीक होने का प्रतिशत अब 95.88 है और पॉजटिव दर 5.78 प्रतिशत है। सरकार ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में 23,940 सैंपल एकत्र किए।

विभाग ने गुरुवार को देहरादून से 17, हरिद्वार से 12, उत्तरकाशी से छह, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग से पांच-पांच, उधमसिंह नगर से चार, टिहरी से तीन और बागेश्वर, चमोली और पौड़ी से एक-एक नए मरीज सामने आए। दिन में नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों से बीमारी का कोई नया मामला नहीं मिला। श्रीनगर के एचएनबी बेस अस्पताल में गुरुवार को इस बीमारी के एक मरीज की मौत की सूचना मिली थी।

राज्य में अब इस बीमारी के केवल 692 सक्रिय मरीज हैं। 272 मामलों के साथ देहरादून जिला सक्रिय मामलों की सूची में शीर्ष पर है जबकि 72 सक्रिय मामलों के साथ हरिद्वार दूसरे स्थान पर है। पौड़ी में 47, चमोली में 43, टिहरी में 30, चंपावत में 37, उत्तरकाशी और नैनीताल में 28-28, अल्मोड़ा में 13 और बागेश्वर में बीमारी के केवल तीन सक्रिय मामले हैं।

 

Related News