BJP के इस नेता ने अचानक मुस्लिमों को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा- अब मैं उन्हें असली जगह दिखाऊंगा॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ कर्नाटक में BJP के एक विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने एक सनसनीखेज और माहौल गरमाने वाला बयान दिया है। BJP नेता ने कहा है कि मस्जिद में हथियार छिपाए जाते हैं और हम राष्‍ट्रविरोधी लोगों को सबक सिखाएंगे। उन्होंने CAA के समर्थन में की जा रही रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि इन देशद्रोहियों को सबक सिखाया जाएगा।

बता दें कि कि रेणुकाचार्य की कर्नाटक BJP के दिग्गज नेताओं में गिनती होती है। इसके साथ ही उन्हें CM बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है। रेणुकाचार्य के बयान के बाद से राजनीतिक खेमे की सरगर्मी बढ़ गई हैं। वह मौजूदा सीएम बीएस येदियुरप्पा के राजनतिक सचिव भी हैं। BJP विधायक ने कहा कि यदि उन्हें (मुस्लिमों) पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से चंदा मिल रहा है तो वहीं से लेने दीजिए, सरकार उन्हें एक रुपया भी नहीं देगी।

एमएलए न ये बयान CAA के समर्थन मे की जा रही रैली के दौरान दिया। इस बीच BJP नेता के बयान की सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हो रही है। इस बीच BJP ने कहा है कि एमपी रेणुकाचार्य का बयान निंदनीय है और उन्‍हें इसे वापस लेना होगा। सूत्रों के मुताबिक राज्‍य में कैबिनेट का विस्‍तार होने वाला है और एमपी रेणुकाचार्य अपने इस बयान के द्वारा चर्चा में आना चाहते हैं।

पढ़िए-दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, इस बड़े सहयोगी दल ने अचानक तोड़ लिया गठबंधन

Related News