कोरोना के कहर बाद चीन में इस वजह से मचा हंगामा, हिंसक हुई भीड़

img

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.  कोरोना वायरस के कहर ने दुनियाभर के देशों में तालाबंदी जैसी स्थिति पैदा कर दी है. वहीं चीन से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि हुबेई से लोग बाहर जाना चाह रहे हैं।

आपको बता दें कि इसके बाद लोग भारी संख्या में हुबेई से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं,जिससे भीड़ और जाम की स्थिति पैदा हो गई। बता दें कि इस दौरान चीन ने  lockdown में ढील दी हुई है। कनाडा की मीडिया द ग्लोब एंड मेल ने चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर डाली गई कुछ वीडियोज का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा था कि हुबेई को पड़ोसी प्रांत जियांगशी से जोड़ने वाले पुल पर भी हिंसा हुई थी।

गौरतलब है कि ऑनलाइन वीडियोज में ये भी दिख रहा है कि भारी भीड़ लॉकगेट को खोलने के लिए चिल्ला रही है। पुलिस की कुछ गाड़ियों को भी पलट दिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ये हिंसा तब फैली, जब अधिकारियों ने पुलिस को ब्रिज पर तैनात कर दिया और लोगों की हुबेई से जियागशी प्रांत में एंट्री बंद कर दी। टोल बूथ पर मौजूद एक काम करने वाले हुआंग ने द ग्लोब एंड मेल को शुक्रवार को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये झड़प शाम तीन बजे से 6 बजे के बीच हुई।

कोरोना से जंग के लिए रेलवे का नायाब तरीका करेगा मदद, बोगियों संग किया ये काम

Related News