उत्तराखण्ड में JIO से तेज ये कंपनी देगी इंटरनेट की स्पीड, मिलेगी कढ़ी टक्कर

img

देहरादून॥ पूरा देश डिजिटल हो रहा है। अब बिजली-पानी का बिल भरने के लिए ऑफिसों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती। एक क्लिक पर हर सेवा आसानी से मिल जाती है, पर पहाड़ के लोग इन सेवाओं का अच्छी तरह लाभ नहीं उठा पा रहे, वजह है कमजोर इण्टरनेट स्पीड। ये परेशानी जल्द ही दूर होने वाली है। अब Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) पहाड़ में एयर फाइबर से हाई स्पीड इण्टरनेट उपलब्ध कराएगा।

कुमाऊं में एयर फाइबर इण्टरनेट की शुरुआत हो चुकी है। नैनीताल में कवायद चल रही है, जिसके बाद इसे हल्द्वानी सहित दूसरी जगहों पर शुरू किया जाएगा। एयर फाइबर सर्विस को इण्टरनेट की क्रांति कहा जा रहा है, ये रेडियो लिंक पर आधारित है। कुमाऊं में Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) अब तक फाइबर यानि केबल के जरिए ग्राहकों को ब्रॉडबैंड इण्टरनेट की सेवा उपलब्ध करा रहा था। फाइबर की जगह अब एयर फाइबर लेगा, जिसके लिए Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने निजी कंपनी से करार किया है।

केबल के जरिए ब्रॉडबैंड इण्टरनेट सर्विस उपलब्ध कराने की राह में कई मुश्किलें थीं। केबल कटने और टेक्निकल वजहों के चलते अक्सर इण्टरनेट सेवा बंद रहती थी। धीमी इण्टरनेट स्पीड के चलते लोगों ने Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) का साथ छोड़कर, दूसरी कंपनियों क हाथ थाम लिया। लेकिन परेशानी जस की तस बनी रही। इण्टरनेट की स्पीड नहीं बढ़ी।

अब Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने नैनीताल में रेडियो लिंक पर आधारित एयर फाइबर सेवा शुरू की है। इसके लिए उपभोक्ता को बिलिंग Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) से ही करानी होगी। ऑनलाइन भुगतान भी Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के अकाउंट में जाएगा। सेवा के लिए Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने एक निजी फर्म से समझौता किया है।

पढि़ए-उत्तराखंड- स्मार्ट शहर देहरादून की रैंकिंग में बेहतरीन बदलाव, अभी पढि़ए ये गुड न्यूज़!

एयर फाइबर को फ्री स्पेक्ट्रम बैंड में एयरवेव्स पर लान्च किया जाएगा। जिसके जरिए फोन यूजर्स को ऑनलाइन टीवी, ब्रॉडबैंड और कॉलिंग की सुविधाएं मिल पाएंगी। नैनीताल शहर में सेवा शुरू हो गई है, 60 कनेक्शन भी हो चुके हैं। एयर फाइबर सर्विस का सारा खर्चा निजी फर्म उठाएगी। नैनीताल के बाद इसे दूसरी जगहों पर भी शुरू किया जाएगा।

Related News