KKR से जुड़ने जा रहा ये घातक गेंदबाज़, Mumbai Indians के खिलाफ मैदान में उतरेगा

img

मुंबई, 04 अप्रैल। तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ गये हैं। कमिंस के शामिल होने से KKR की गेंदबाजी और मजबूत हुई है। कमिंस की क्वारंटीन अवधि भी पूरी हो गयी है और अब वह 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होने वाले मैच में खेलेंगे। अभी केकेआर टीम अपने 3 में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

KKR vs MI

कमिंस की वापसी से मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कलुम काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि कमिंस ऐसे खिलाड़ी हैं, जो माहौल के अनुरुप ढ़ल जाते हैं। वह एक अच्छे नेतृत्वकर्ता भी हैं। ऐसे उनके रहने से कप्तान श्रेयस अय्यर को भी रणनीति बनाने में सहायता मिलेगी। कमिंस की वापसी से केकेआर (KKR) के लिए अपनी अंतिम ग्यारह का चयन कठिन हो सकता है।

इसका कारण है कि गैरहाजिरी में तेज गेंदबाज टिम साउदी ने केकेआर (KKR) की ओर से शानदार गेंदबाजी की है। इसपर कोच मैक्कुलम ने कहा, हमारे लिए अब चयन आसान नहीं रहेगा क्योंकि अब अंतिम ग्यारह के लिए हमारे पास काफी खिलाड़ी होंगे, मेरी नजर में यह समस्या होना टीम के लिए अच्छा रहेगा।

गौरतलब है कि पैट कमिंस ने इस साल प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए एशेज सीरीज ओर उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह इस प्रदर्शन को आईपीएल में भी दोहराना चाहेंगे।

वहीँ बता दें कि आईपीएल के 37 मुकाबलों में कमिंस ने 38 विकेट लिए हैं। वो पावरप्ले के साथ डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। केकेआर (KKR) ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ऐसे में वह इंडियंस के खिलाफ बड़े हुए मनोबल के साथ उतरेंगे।

ये भी पढ़ें-

IPL में आज होगा KKR vs Punjab Kings का मुकाबला, जानिए किसका प्लेइंग 11 दमदार

Related News