अम्बेडकर नगर के इस डॉक्टर ने पेश की इंसानियत की बड़ी मिसाल, अपना निजी अस्पताल सरकार को देने का दिया प्रस्ताव

img

अम्बेडकरनगर।। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से निपटने के लिए डॉक्टर आलोक पाण्डेय ने अपना निजी अस्पताल सरकार के हवाले करने का दिया प्रस्ताव देकर इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश की है। आपको बता दें कि जनपद अम्बेडकर नगर के प्रसिद्ध ऑर्थो सर्जन डॉ. आलोक पाण्डेय ने आज कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार के ध्यानार्थ “कनक मेटरनिटी होम एण्ड ट्रामा सेंटर” समस्त मेडिकल स्टाफ के साथ अपना पूरा अस्पताल सरकार के सुपुर्द करते हुए पीड़ितों के लिए अपनी सेवा देने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि डॉक्टर आलोक पाण्डेय पहले से भारतीय सैनिकों के लिये निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करते आ रहे हैं।
डॉक्टर आलोक पाण्डेय ने निम्नवत संकल्प किया।

” मैं डॉक्टर आलोक पाण्डेय और मेरी पत्नी डॉक्टर नूपुर पांडेय चिकित्सक हैं, और हम “कनक मेटरनिटी होम एण्ड ट्रामा सेंटर” के नाम से एक निजी अस्पताल संचालित करते हैं। इस वैश्विक महामारी के काल में देश में बढ़ती समस्या को देखते हुए मैं एक भारतीय नागरिक होने के नाते सरकार से निवेदन करता हूँ, कि जब भी सरकार को जरूरत होगी मैं कोरोना पीड़ितों के इलाज हेतु अपने समस्त मेडिकल स्टाफ के साथ अपना पूरा अस्पताल सरकार के सुपुर्द करते हुए पीड़ितों के लिए अपनी सेवा दूंगा।”

क्षेत्रीय जनमानस डॉक्टर आलोक पांडेय के इस फैसले को सराहनीय कदम बताते हुए इन्हें ढेरों बधाई देने के साथ साथ इनकी दिन दूनी रात चौगुनी कामयाबी की दुआ दी है।।

Related News