कम हो सकती है भारत की मुश्किलें, कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच आई ये अच्छी खबर

img

पूरे विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के निरंतर बढ़ते केसों के बीच एक अच्छी खबर आयी है। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर वॉल पर कोविड-19 के नए रुप ओमिक्रॉन से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी साझा की है, जो सबसे पहले साउथ अफ्रीका में पाया गया था। इसमें एक ग्राफ साझा किया गया है जिससे पता चलता है कि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के नए वेरिएंट के केस अब तेजी से कम हो रहे हैं।

OMICRON

उद्योगपति ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि साउथ अफ्रीका से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर राहत भरी खबरें आ रही हैं. हॉस्पिटल में मरीजों की तादाद बढ़ रही है, मगर काफी धीमी गति से। अधिकततर अनवैक्सीनेटेड या पहली डोज लेने वाले ही नए वैरिएंट का शिकार हो रहे हैं।

पहले वाले वेरिएंट से कम खतरनाक है ओमिक्रॉन

साउथ अफ्रीका में हुई एक रिसर्च के अनुसार, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन में कोविड-19 के पहले वाले रुपों से कम गंभीर असर देखा गया है।

वहीं, गोएनका ने अपने सोशल मीडिया पर जो ग्राफ साझा किए हैं, उनसे बहुत बढ़िया संकेत मिले हैं। कोरोना के नए वेरिएंट से लोगों को गंभीर बीमारी नहीं हो रही है और बहुत कम तादाद में मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट करने की आवश्यकता पड़ रही है. बहुत कम केसों में ऑक्सीजन की आवश्यकता हुयी और इनमें से अधिकांश मामले नॉन वैक्सीनेटेड थे. हालांकि, इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं कि हम सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का ख्याल ना रखे। बस हमें घबराने की जरूरत नहीं है।

Related News