IPL की इस टीम के पास है खतरनाक गेंदबाजों की फौज, बल्लेबाजों के लिए बनेंगे मुसीबत

img

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 की तैयारी तेजी से सभी टीमें कर रही हैं। ऐसे में सभी क्रिकेटरों प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अबकी बार सभी टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं। तो वहीं, आज हम आपको ऐसी टीम के बारे में बताएंगे जिसकी गेंदबाजी बहुत ज्यादा खतरनाक है, जो किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। आईये जाने उस टीम के बारे में।

IPL 15

हम जिस टीम की तारीफ करते फिर रहे है उसके पास सबसे खतरनाक बॉलर है वो टीम कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस है। एमआई में बुमराह है, जोकि तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे। वही टीम ने इस बार मोटी रकम 8 करोड़ खर्च करके जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम के साथ मिलाया है। मगर इनके खेलने पर अभी सस्पेंस है। वही मुंबई के पास गेंदबाजो में जयदेव उनाद्कट, रिले मेरेडिथ, डेनियल सेमस, बासिल थम्पी, टाइमल मिल्स तथा सचिन के बेटे भी हैं।

ज्ञात करा दें कि वर्तमान में बुमराह अपने खतरनाक फॉर्म में है। इन्होने हाल ही में श्रीलंका के विरूद्ध भारतीय टीम में वापसी की है और घातक प्रदर्शन भी किया है। मुंबई के पास बुमराह एक ऐसे बॉलर है, जिनकी गेंद को खेलना हर किसी के बस की बात नहीं। बीते सीजन में बुमराह ने लीग के 14 मुकाबलों में 21 विकेट हासिल किये थे।

जानें कैसी है रोहित की टीम

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरान पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह,डेवाल्ड ब्रेविस, एम् अश्विन, बासिल तमपि, फैबियं ऐलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हर्तिक शोकिन, राहुल बुद्धि, रमनप्रीत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह,अरशद खान, रिले मेरेडिथ, डेनियल सेमस, टाइमल मिल्स, अर्जुन तेंदुलकर, जयदेव उनाद्कट, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, एन तिलक वर्मा ,मयंक मार्केंड, ईशान किशन।

Related News