ट्रंप और पीएम के साथ रेड कारपेट पर नजर आई ये लेडी है बहुत दमदार, मोदी से है खास कनेक्शन, जानिए इनके बारे में

img

नई दिल्ली॥ US प्रेसिडेंट डॉनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय हिंदुस्तान दौरे पर हैं। इस बीच वे अहमदाबाद शहर पहुंचे जहां उनका पीएम मोदी ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही अपने प्लेन से वे अपने पत्नी के साथ उतरे तो हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं।

पीएम मोदी ने डॉनाल्ड ट्रम्प को गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ नजर आईं। जैसे ही ट्रम्प और मेलानिया दोनों रेड कारपेट पर चले वैसे ही उनके साथ-साथ एक और महिला उनके साथ चलने लगी। आईए आपको बताते हैं कौन थी वो महिला।

डॉनाल्ड ट्रम्प और उनकी वाइफ मेलानिया के साथ जो लेडी रेड कारपेट पर चलती हुई नजर आईं उनका नाम गुरदीप कौर चाव़़ला है। गुरमीत पीएम मोदी के लिए अनुवादक (इन्टरप्रेटर) का कार्य करती हैं। आपको बता दें कि गुरमीत कौर इन दिनों अमरीकन ट्रांसलेटर एसोसिएशन की मेम्बर हैं। पीएम मोदी के हिंदी में भाषण देने के बाद गुरदीप कौर चावला उनका इंग्लिश में ट्रांसलेट करती हैं, जिससे कि विश्व लीडर उनका भाषण समझ पाएं।

पढ़िए-भारत आते ही ट्रंप ने सबसे पहले इनके सामने झुकाया सर, पीएम मोदी भी थे मौजूद

गुरदीप कौर फिलहाल US में ही रहती हैं। उन्होंने 1990 में हिंदुस्तानीय संसद से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन शादी के बाद वे अमेरिका चली गईं। इसके बाद वर्ष 2010 में US प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ गुरदीप उनकी इन्टरप्रेटर बनकर उनके साथ हिंदुस्तान दौरे पर आईं थीं। यही नहीं जब पीएम मोदी का वर्ष 2014 में मेडिसिन स्क्वेयर में कार्यक्रम हुआ तब गुरदीप ने ही वहां अनुवादक का कार्य किया। गुरदीप को कई भाषाओं का ज्ञान होने की वजह से उन्हें अच्छे ट्रान्सलेटरों में की जाती है।

Related News