सीएम योगी का ये प्लान उड़ा रहा है उद्धव ठाकरे की नींद, पूरा मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

उत्तर प्रदेश॥ उप्र फिल्म सिटी को लेकर जारी सियासी जंग के बीच योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुंबई पहुंचकर फिल्मी सितारों से मुलाकात की। इस दौरान अक्षय कुमार से लेकर गायक कैलाश खेर तक कई स्टार्स मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंची। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए सीएम योगी की इस तेजी को देखकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उप्र फिल्म सिटी के लिए यह धरपकड़ देखकर सीएम उद्धव ठाकरे की नींद उड़ी हुई है।

yogi uddhav

मुख्यमंत्री योगी के दौरे से पहले उनके भाषण में भी बेचैनी साफ झलकी। उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए कहा कि कोई यहां से जबरन बिजनस लेकर नहीं जा सकता है। दूसरी ओर नोएडा में फिल्म सिटी की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। अथॉरिटी ने फिल्म सिटी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने लिए एजेंसी से 3 दिसम्बर तक आवेदन मांगे गए हैं। 7 दिसम्बर को तकनीकी निविदा खोली जाएगी। 15 दिसम्बर तक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।

सीएम योगी बुधवार को मुम्बई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड को सूचीबद्ध किए जाने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी को लेकर सीएम मंगलवार को मुंबई पहुंचे हैं। इस दौरान मंगलवार रात में दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार उनसे मुलाकात करने पहुंचे।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार से मुलाकात के दौरान कहा कि राज्य में फिल्म की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार और प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश में फिल्म शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हरसंभव सहयोग और सुविधा प्रदान की जा रही है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टायलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया। ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता बढ़ाने में मददगार सिद्ध होती हैं। मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी उनकी अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है।

सिंगर कैलाश खेर भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने ट्राइडेंट होटल पहुंचे। इस मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट करके बताया कि आखिर उनकी यूपी के मुख्यमंत्री के साथ क्या बातचीत हुई।

कैलाश खेर ने ट्वीट में लिखा कि प्यारा साक्षात्कार महाराज जी @myogiadityanath के साथ मुम्बई में। पुन: चर्चा हुई कैसे संगीत तथा कला साहित्य कुछ नयापन लाकर हमारी संतति को प्रेरित कर सकती है। भारत अध्यात्म का गढ़ है बड़ी सम्पदा। इसी पर केंद्रित हो नए फिल्म इंडस्ट्री की परिकल्पना।

जहां एक ओर सीएम योगी मुंबई में फिल्मी हस्तियों से भेंट की है। इस बीच महाराष्ट्र में फिल्म सिटी के मुद्दे पर राजनीति गरमाने लगी है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को चुनौती थी कि यदि हिम्मत है तो मुंबई की फिल्म सिटी को उप्र ले जाकर दिखाएं। दूसरी ओर सीनियर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार ट्वीट करके गम्भीर इल्जाम लगाए।

महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता में थी तब कई उद्योग और कार्यालय गुजरात स्थानांतरित कर दिए गए थे। महाराष्ट्र में सरकार बदल गई, किंतु भाजपा यूपी सरकार के नाम पर अब बॉलिवुड का एक टुकड़ा ले जाने की पटकथा तैयार कर रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में जो कुछ हुआ, हम फिर वह नहीं होने देंगे।

Related News