बल्लेबाजी में फेल होने के बाद तेज गेंदबाज बना ये खिलाड़ी, अब भारतीय टीम में मचा रहा है धूम

img

नई दिल्ली ।। आज हम आपको एक ऐसे दिग्गज क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको बल्लेबाजी में सफलता नहीं मिली तो वह तेज गेंदबाज बन गया। आज वह टीम इंडिया का मुख्य तेज गेंदबाज है और टीम इंडिया में खेलते हुए वो धमाल मचा रहा है। चलिए जान लेते हैं उसके दिग्गज क्रिकेटर के बारे में!

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के बहुत ही बेहतरीन और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की। मोहम्मद शमी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज की थी। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी करना एकेडमी लेवल पर ही छोड़ दिया और उन्होंने गेंदबाजी करना स्टार्ट कर दिया।

पढि़ए-अंग्रेज की लड़की से शादी कर राजाओं की तरह जी रहा है टीम इंडिया का ये विस्फोटक खिलाड़ी!

लगभग 2 महीने पहले मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू दिया था। उन्होंने बताया था कि वह शुरुआत में बल्लेबाजी में काफी ज्यादा मेहनत करते थे। लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिल रही थी। मोहम्मद शमी के कोच ने कहा कि तुमको बल्लेबाजी छोड़कर गेंदबाजी पर फोकस करना चाहिए।

मोहम्मद शमी ने अपनी कोच की बात मानते हुए तेज गेंदबाजी पर फोकस करना शुरू कर दिया। इसके बाद मोहम्मद शमी के कोच ने सलाह दी कि तुम अच्छे तेज गेंदबाज बन सकते हो क्योंकि तुम्हारी लाइन और लेंथ एवं रफ्तार काफी अच्छी है। इसके बाद ही मैंने पूरी तरह से बल्लेबाजी छोड़ने का फैसला लिया और तेज गेंदबाजी की। मैंने घरेलू क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज एंट्री की।

आप सभी लोग जानते होंगे कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया में खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद शमी ने hat-trick लेकर सनसनी मचाई थी।

Related News