img

इन दिनों सोशल मीडिया पर हिमाचल की एक घाटी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। (Mars planet) ये तस्वीर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। वैसे तो देशभर में कई ऐसी जगहे हैं जो लोगों को अट्रैक्ट करती हैं, लेकिन इस घाटी की खूबसूरती लोगों को कई तरह से प्रभावित कर रही है इसी तरह एक घाटी की तस्वीरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर को मंगल ग्रह जैसा बताया जा रहा है।

बता दें कि इन तस्वीरों को नॉर्वे के डिप्लोमैट एरिक सोलहेम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को देखकर आप किसी और ही दुनिया में खो जाएंगे। दरअसल, एरिक सोलहेम भारत की खूबसूरती से खासा प्रभावित रहते हैं। ऐसे में व अक्सर ही इस तरह की दिल छू लेने वाली लुभावनी जगहों के वीडियोज और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। इन दिनों उन्होंने हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली की तीन तस्वीरे शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इन्हें मंगल ग्रह (Mars planet) जैसा बताया है।

दरअसल, एरिक सोलहेम स्पीति घाटी के रंग ले चलते इसकी तुलना मंगल ग्रह से कर रहे हैं.। इन फोटोज को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘राइड इन द मार्स (Mars planet)।’ इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये तस्वीरें किसी ड्रोन से ली गई है। इन तस्वीरों में खूबसूरत चट्टानी इलाके, नीले आकाश और घुमावदार सड़क लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है, वह है चट्टानों के बीच से बहने वाली एक नदी।(Mars planet)

Bigg Boss 16: 3 फुट के अब्दू रोजिक पर फ़िदा हुई ये एक्ट्रेस, ऐसे किया प्रपोज

Dead Dody: सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

--Advertisement--