Feng Shui का ये छोटा सा उपाय बदल देगा आपकी किस्मत, होने लगेगी पैसों की बारिश

img

फेंगशुई (Feng Shui) घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही ग्रह दोषों को भी दूर करने में मददगार होता है। ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण कई बार व्यक्ति का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है। ऐसे में फेंगशुई के कुछ उपाय अपनाकर ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम किया जा सकता है। कहते हैं धन प्राप्ति के लिए घर में फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन लगाना चाहिए। मान्यता है कि घर में फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन रखने से धन-लाभ होता है। तो आइए आपको बताते हैं कि घर में किस जगह पर फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन रखना चाहिए…

मुख्य द्वार के सामने रखें (Feng Shui)

फेंगशुई (Feng Shui) का वॅाटर फाउंटेन घर के मुख्य द्वार पर रखना शुभ होता है। कहते हैं कि जिस घर के प्रवेश द्वार के निकट बहते हुए पानी का सोता होता है वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती।

मुख्य द्वार के दाईं ओर भी रख सकते हैं

अगर आप फेंगशुई के वॅाटर फाउंटेन को घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं रख सकते हैं तो इसे मुख्य द्वार के दाईं ओर रख दें। ऐसा करना भी शुभ होता है।

पानी का हिस्सा घर की तरफ होना चाहिए (Feng Shui)

  • फेंगशुई के वॅाटर फाउंटेन के पानी का हिस्सा घर के भीतर की तरफ होना चााहिए। इससे धन लाभ होता है ।
  • आप फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन दक्षिण- पूर्वी दिशा में भी रख सकते हैं। इस दिशा में रखने से रखें से भी धन लाभ होता है।
  • अगर करियर में तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन रखते हैं तो इस हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। (Feng Shui)

अभी नहीं खत्म होगा किसानों का आंदोलन! अब इस नई जिद पर अड़े राकेश टिकैत

Yearly 2022 Horoscopes: साल 2022 में संभल कर रहे इन 8 राशियों के जातक, रहेगी शनि की टेढ़ी नजर

रिलीज हुआ फिल्म Atrangi Re का ट्रेलर, अक्षय कुमार ने की ये बड़ी गलती, अब फैंस कर रहे खिंचाई

Related News