MI को कड़ी टक्कर दे रहा है रियलमी का ये धांसू मोबाइल, पलक झपकते ही बिक गए 10 हजार पीस

img

रियलमी का एक मोबाइल MI को कड़ी टक्कर दे रहा है। दरअसल, कंपनी ने बीते सप्ताह चीन में स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ Realme GT Neo2 की घोषणा की।

realme

तो वहीं मार्केट में 27 सितंबर को खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था। आज, रियलमी ने अपने वीबो हैंडल से ये खुलासा किया कि मिनटों में भी उपभोक्ताओं ने इस मोबाइल को खरीद लिया। आलम ये है कि इस मोबाइल के चंद मिनटों में 10 हजार से ज्यादा पीस बिक गए।

क्या है मोबाइल की खासियत

Realme GT Neo2 चीन में तीन मॉडल में पेश किया गया है। 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत 387 डॉलर (28 हजार रुपए), 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज की कीमत 418 डॉलर (30,928 रुपए), 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज की कीमत 464 डॉलर (34,332 रुपए) है। ये शैडो ब्लैक, ब्लैक मिंट और नीले जैसे तीन कलर में आता है।

 

Related News