IND-AUS वनडे सीरीज में इस धुरंधर की अचानक हुई वापसी, भारतीय टीम को खलेगी शिवम दुबे की कमी

img

नई दिल्ली॥ ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले माह टीम इंडिया दौरे के अंतर्गत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दूसरा वनडे राजकोट में 17 जनवरी को और तीसरा वनडे बेंगलुरु में 19 जनवरी को होगा।

इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यीय वनडे टीम में अचानक एक बड़ा बदलाव किया है। सीन एबॉट के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम डी आर्सी शॉर्ट को टीम में जगह दी गई है। शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

भारतीय टीम को टीम में एक हरफनमौला की कमी जरूर खलने वाली है। शिवम दुबे के पास अनुभव की कमी है इसलिए हार्दिक पांड्या की कमी पूरी टीम को जरूर महसूस होगी। हार्दिक के रहने से टीम कहीं ज्यादा संतुलित हो सकती थी।

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम- एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन. स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा।

पढ़िएःहिंदुस्तान विरोधी पोस्ट में पाक सीनेटर ने शेयर की पॉर्नस्टार की तस्वीर, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।

Related News