इस बार विश्वकप में ये 4 टीमें सेमीफाइनल में नहीं बना पाएंगी जगह, बाहर होना पक्का!

img

बीस ओवर वाले विश्वकप-2021 में खतरनाक खतरनाक टीमें निराश नजर आ रही हैं, जिसमें कुछ हद तक UAE की पिच को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है। बीस ओवर वाले विश्वकप से ठीक पहले UAE की पिचों पर IPL 2021 टूर्नामेंट खेला गया था।

world cup-2021 teams

सुपर 12 चरण में 6-6 टीमों के 2 दल बनाए गए हैं। हर दल से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, मगर 4 टीमें ऐसी हैं, जिनका इस विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना शायद टूट गया। आईये जानते हैं विस्तार से-

पहली टीम

सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में नंबर एक पर है। बीते बहुत वक्त से टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में गिरावट आई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बीस ओवर वाले विश्वकप के फाइनल में पहली और अंतिम बार साल 2010 में पहुंची थी और उसमें वह इंग्लैंड के हाथों हार गई थी। इस टीम में बड़े बड़े क्रिकेटर मौजूद हैं, मगर फिर भी इस बार अपना दबदबा बनाने में असफल रही है।

दूसरी टीम

बीस ओवर वाले विश्वकप-2021 में सुपर 12 की शुरुआत बांग्लादेश के लिए बहुत खराब रही है। बांग्लादेश को श्रीलंका और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावना बहुत कम है।

तीसरी टीम

बीस ओवर वाले विश्वकप-2021 में न्यूजीलैंड को ग्रुप 2 में रखा गया है। पूल में इंडिया, पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान जैसी टीमों के साथ न्यूजीलैंड ग्रुप 2 का हिस्सा है। वैसे तो न्यूजीलैंड ICC के टूर्नामेंट में हमेशा बहुत शानदार प्रदर्शन करती है, किंतु हमेशा ही खिताब जीतने से चूक जाती है। ऐसा लगा रहा है कि कीवियों का सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल है।

चौथी टीम

बीस ओवर वाले विश्वकप-2021 में सबसे कमजोर टीमों में से एक श्रीलंका भी लग रही है। T20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में श्री लंका का पहुंचना मुश्किल लग रहा है।

Related News