
अजब-गजब ।। दुनियाभर के लोग रुपया कमाने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अमेरिका की एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही तरीका खोज निकाला है। ये महिला अपने इस अनोखे तरीके से हर घंटे हजारों रुपये कमा रही है।
इसके लिए उसे ना तो मेहनत करनी पड़ी और ना ही कोई इनवेस्टमेंट। रोबिन Mary नाम की ये महिला बस लोगों को अपने गले से लगता ही और उनसे अपनी फीस के तौर पर मोटी रकम लेती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कहीं होता भी है? कैसा रहेगा कि आप किसी को गले लगाएं और उसके लिए आपको इतना पैसा मिले जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर रोबिन ऐसा क्या करती है जो लोग उन्हें इतना पैसा देते हैं। इसी की वजह से रोबिन इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
दरअसल, कंसास की रहने वाली रोबिन Mary लोगों को सिर्फ गले लगाती है और बड़े प्यार से उन्हें सुलाती हैं। ऐसा करने के वह हर घंटे 80 डॉलर यानि करीब 5,635 रुपये लेती हैं। इसी के साथ Mary उन्हें गले लगाती हैं और लिपटकर सुलाती हैं। ये काम कर Mary हर साल करीब 28 लाख रुपये कमा रही हैं। दरअसल, Mary एक प्रोफेशनल कडलर हैं जो अपनी इस सर्विस के जरिए लोगों को रिलैक्स फील कराती हैं।
Mary कहती हैं कि ऐसा करने से बॉडी से ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन रिलीज होता है, जो न सिर्फ एक व्यक्ति को खुशी महसूस करवाता है बल्कि स्ट्रेस भी कम करता है। Mary का एक सेशन 1 घंटे से 4 घंटे तक का होता है।
हालांकि इसके लिए भी Mary ने कुछ कड़े नियम बनाए हुए हैं। जैसे कि क्लाइंट्स को पूरे वक्त कपड़ों में होना चाहिए और सेशन के दौरान किसी भी तरह का कोई फिजिकल डिजायर भी नहीं होना चाहिए। गर्मियों के दिनों में वो शॉर्ट्स पहन सकते हैं लेकिन ये ज्यादा छोटे नहीं होने चाहिए।
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि Mary के पास जो लोग आते हैं। उनमें सिंगल से लेकर शादीशुदा और विधवा तक शामिल हैं। वे लोग भी Mary के पास आते हैं, जो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बेहद खुश हैं। Mary खुद भी रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दिलचस्प ये है कि उनके बॉयफ्रेंड को इस काम से कोई परहेज नहीं है।