दिल्ली में हिंसा फैला रहा थी कांग्रेस का ये महिला नेता, पुलिस ने की कार्रवाई

img

नई दिल्ली॥ सीएए को लेकर उत्तर-पूर्वी राजधानी दिल्ली में फैली हिन्सा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 200 लोग घायल हुए हैं। अब इस हिन्सा की जांच शुरू हो गई है। वहीं, दंगे पर सियासत भी जारी है। इस हिन्सा के लिए राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसी बीच जगतपुरी में दंगा भड़काने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को अरेस्ट कर लिया गया है।

सूचना के अनुसार, जगतपुरी में हुए दंगे का आरोप कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद इशरत जहां उर्फ पिंकी पर लगा है। पुलिस ने पहले इशरत जहां को हिरासत में लिया था और बाद में केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा है कि अरेस्ट के बाद इशरत जहां को अदालत में पेश किया गया और वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पेशे से वकील इशरत जहां ने अदालत में जमानत अर्जी भी लगाई, लेकिन खारिज हो गई। इशरत जहां के अलावा आप पार्षद ताहिर हुसैन पर दंगा फैलाने का आरोप लगा है। ताहिर हुसैन पर चांदबाग इलाके में दंगा फैलाने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं ताहिर हुसैन के घर की एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें घर की छत से लोग पत्थर, पेट्रोप बम और तेजाब बरसा रहे हैं। फिलहाल, ताहिर हुसैन के विरूद्ध धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, ताहिर हुसैन अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

पढ़िए-अभी-अभी- ट्रेन से भिड़ी बस के हुए 3 टुकड़े 20 की दर्दनाक मौत!

इधर, हिन्साग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हैं। दुकानें खुल चुकी हैं, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं। धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। हालांकि, दंगा प्रभावित इलाकों में अब भी काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। गृह मंत्रालय निरंतर हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं, 140 लोगों के विरूद्ध अब तक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Related News