रांची, 17 अक्टूबर। झारखंड के लातेहार रेलवे स्टेशन के पास एक नदी पर स्थित पुल पर सेल्फी लेने के दौरान तीन युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गये। इसमें एक युवक की तत्काल मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से लातेहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दोस्त नासिर अंसारी, फिरदौस अंसारी और रिजवान अंसारी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप स्थित गला नदी रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान बरवाडीह की ओर एक मालगाड़ी आ गई और उन्हें निकलने का मौका नहीं मिल पाया। नासिर अंसारी नामक युवक नदी पर स्थित रेलवे पुल के नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह लातेहार निवासी कयूम अंसारी का पुत्र था।
दो अन्य युवक फिरदौस अंसारी और रिजवान अंसारी ट्रेन के झटके से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोग गला नदी पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
CPC Meeting में दिखाया गया Galwan Violence का वीडियो, जिनपिंग बोले- ‘सैन्य परीक्षण में लाएंगे तेजी’
Maharajganj: 18 माह नियमित दवा खाकर दी XDR टीबी को मात, अब रोगियों को कर रहे हैं जागरूक
Vidur Niti: इंसान को कभी अमीर नहीं बनाने देती हैं ये 3 आदतें, आर्थिक तंगी में ही गुजरता है जीवन
Diwali पर मिला ऐसा उपहार कि छलक पड़े आंसू, मालिक बोले- सभी कर्मचारी मेरे परिवार के सदस्य हैं
Gangrape: साधकों ने आश्रम में किया साध्वी से गैंगरेप, महंत बोले-‘यहां रहना है तो यह सब सहना पड़ेगा’
--Advertisement--