img

board exam: बिहार में बोर्ड परीक्षा चल रही है और इस बीच गया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के शेरघाटी स्थित एसएमजीएस कॉलेज में 5000 छात्राओं के बीच एकमात्र मेल छात्र परीक्षा दे रहा है। ये अजीबोगरीब स्थिति तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई, इसमें छात्र का जेंडर एडमिट कार्ड में गलत दर्ज हो गया।

ऐसे घटा ये अनोखा मामला

गया जिले में टोटल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से एसएमजीएस कॉलेज को खासकर छात्राओं के लिए आरक्षित रखा गया था। आमस प्रखंड के निवासी रॉकी कुमार एक छात्र हैं, उनको भी इसी केंद्र पर एग्जाम देने भेजा गया। कारण था उनके एडमिट कार्ड में जेंडर की त्रुटि। बिहार शिक्षा समिति द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में उनका नाम तो सही था, मगर जेंडर ‘फीमेल’ छाप दिया गया था।

बोर्ड के नियमों की माने तो छात्रों और छात्राओं के परीक्षा केंद्र अलग-अलग तय किए जाते हैं। सामान्यतः लड़कों का परीक्षा केंद्र गया शहर में रखा जाता है, जबकि लड़कियों का शेरघाटी में। मगर रॉकी के एडमिट कार्ड में ‘फीमेल’ दर्ज होने के कारण उनका केंद्र शेरघाटी में रखा गया।

रॉकी कुमार ने परीक्षा केंद्र पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो पांच हजार छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देते वक्त असहज महसूस कर रहे हैं।

मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि ऐसी त्रुटियां कभी-कभी हो जाती हैं और इन्हें बाद में ठीक किया जा सकता है।