निर्भया के अपराधियों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनाया नया फरमान, कर दी बड़ी घोषणा

img

नई दिल्ली॥ निर्भया कांड के सभी गुनहगारों के लिए नया डेथ वारंट जारी हो चुका है। अगामी तीन मार्च को सभी गुनहगारों को फांसी दी जाएगी। इसी बीच तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों गुनहगारों से पूछा है कि अंतिम बार अपने परिवार से कब मिलना है बताओ। हालांकि, अभी तक गुनहगारों ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

सूचना के अनुसार, तिहाड़ जेल प्रशासन ने लिखित में चारों गुनहगारों को खबर दी है कि अंतिम बार परिवार वालों से कब मुलाकात करनी है उसके बारे में बता दें। नए आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि गुनहगार मुकेश और पवन अंतिम मुलाकात कर चुके हैं। दोषी अक्षय और विनय से भी परिजनों से आखिरी मुलाकात के लिए कहा जा चुका है।

हालांकि, साप्ताहिक मुलाकात चारों की अभी जारी है। गौरतलब है कि निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों मुकेश मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, अक्षय और पवन गुप्ता को फांसी होनी है। 4 में 3 दोषी मुकेश, विनय और अक्षय फांसी के बचने के लिए राष्ट्रपति के सामने दया याचिका भी लगा चुके हैं, लेकिन वो खारिज हो गई हैं।

ऐसे में इन तीनों की फांसी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है, इनके पास अब कोई ऑप्शन नहीं बचा है। जबकि चौथे दोषी पवन गुप्ता ने अभी तक न तो सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेविट पिटीशन लगाई है और न राष्ट्रपति से दया की गुहार की है।

पढि़ए-देश में हुआ गरीबी का अनुमान लगाने वाला सर्वे, नतीजे देख चौंकी मोदी सरकार

तो वहीं दूसरी ओर, खबर ये भी है कि नाय डेथ वारंट जारी होने के बाद गुनहगारों के व्यवाहर में निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि बात-बात पर निर्भया के दोषी गुस्सा कर रहे हैं और हिंसा पर भी उतर जा रहे हैं। लिहाजा, उन्हें ऐंगर मैनेजमेंट का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। अब देखना ये है कि इस मामले में नया मोड़ कब आता है।

Related News