फांसी से बचने के लिए निर्भया के दोषी पवन का नया हथकंडा, कोर्ट से कर दी ऐसी मांग कि हर कोई रह गया हैरान

img

नई दिल्ली॥ निर्भया के अपराधी निरंतर फांसी से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब जबकि चारों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को मुकर्रर हो चुकी है तो अपराधी पवन गुप्ता ने नया पौंतरा चला है। पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है, जिसमें उसने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली की एक कोर्ट ने नया डेथवारंट जारी करते हुए 3 मार्च की सुबह फांसी दिए जाने का ऐलान किया था। हालांकि इससे पहले भी डेथ वारंट जारी हुए लेकिन फांसी टलती रही। वहीं अब पवन गुप्ता ने अदालत में क्यूरेटिव याचिका दाखिल कर फांसी की सजा को उम्रकैद की सजा में बदलने की मांग की है। ऐसे में माना जा रहा है कि अपराधियों की सांसों की मियाद थोड़ी और बढ़ सकती है।

दरअसल, दोषी पवन गुप्ता ने अभी तक अदालत में क्यूरेविट याचिका नहीं लगाई थी और न ही प्रेसिडेंट से दया की गुहार की है। दूसरी तरफ, इस मामले में केस के चार गुनहगारों मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, अक्षय और पवन गुप्ता को फांसी होनी है। चार में तीन दोषी मुकेश, विनय और अक्षय फांसी से बचने के लिए प्रेसिडेंट के सामने दया याचिका भी लगा चुके हैं, लेकिन वो खारिज हो गई है। ऐसे में इन तीनों की फांसी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है, इनके पास अब कोई ऑप्शन नहीं बचा है।

पढ़िए-आर्मी पर हुआ जानलेवा हमला, विद्रोहियों ने पार की सारी हदें, 34 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

Related News