ताइवान से संबंध खराब कर चीन से दोस्‍ती करना इस देश को पड़ रहा भारी, हो रही खूब हिंसा!

img

चीन से ना ही दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी, ये कहावत यहां ठीक बैठ रही है। दरअसल, ताइवान से संबंध खराबकर चीन के साथ रिश्‍ता जोड़ना अब सोलोमन द्वीप के लिए भारी पड़ रहा है।

china

जानकारी के मुताबिक सोलोमन द्वीप की जनता चीन संग इस मित्रता को पचा नहीं पा रहे हैं और ताजा हिंसा के पीछे इसे भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ सोलोमन द्वीप के पीएम मनासेह सोगावरे ने हाल के दिनों में राजधानी होनियारा में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों, आगजनी और लूटपाट के लिए शुक्रवार को विदेशी दखलअंदाजी को जिम्मेदार ठहराया।

आपको बता दें कि सोलोमन द्वीप एक संप्रभु राष्ट्र (sovereign nation) है, जिसमें 6 प्रमुख द्वीप और ओशिनिया के 850 से ज्यादा छोटे द्वीप आते हैं। यहां के प्रधानमंत्री सोगावरे ने 2019 में कई नागरिकों, खासतौर से सोलोमन द्वीप के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले प्रांत मलाइता के नेताओं को उस वक्त नाराज कर दिया था जब उन्होंने ताइवान के साथ मुल्क के राजनयिक रिश्ते खत्म कर दिए।

तो वहीं देश के रक्षा मंत्री पीटर डटन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और राजनयिकों को लेकर आने वाला एक प्लने 25 नवंबर को होनियारा में पहुंचा, जहां वे दूसरे दिन सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बाद शांति व्यवस्था कायम करने के प्रयासों में स्थानीय पुलिस की सहायता करेंगे। बता दें कि चीन से रिश्ता जोड़ने के बाद सोलोमन में काफी ज्यादा हिंसा हो रही है।

Related News