उत्तर प्रदेश॥ यूपी के बांदा जिले से आस्था व अंधविश्वास से जुड़ा एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां कोविड-19 से गांव की रक्षा करने के लिए एक 16 वर्षीय लड़की ने अपनी जीभ काट कर शिव मंदिर में चढ़ा दिया।

दरअसल, ये पूरी घटना बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव का है, जहां एक 16 वर्षीय किशोरी ने गांव के पास बने एक शिव मंदिर में जाकर अपनी जीभ काटकर उसकी बलि चढ़ा दी। जुबान काटने के बाद किशोरी मंदिर में ही बेहोश हो गई। उसे करीबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। फिलहाल डॉक्टरों ने उसे जरूरी उपचार और दवाएं दी हैं।
किशोरी ने खुद ही बताया कि उसने कुछ दिन पहले वायरस से गांव की रक्षा के लिए शिव से ऐसी मन्नत मांगी थी। किशोरी ने कहा कि वह कई दिनों से कोविड-19 की डरावनी खबरें सुन रही थी, उसके मन में कई दिनों से ये बातें चल रही थीं। उसने गांव की वायरस से रक्षा करने की मन्नत मांगी।
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)