img

छत्तीसगढ़ में दो दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश ने कई इलाकों की पानी निकासी दावो की पोल खोल दी है। सबसे बुरी स्थिति भिलाई की रही। यहां सुपेला स्थित आकाश गंगा मार्केट में कई दुकानों में पानी भर गया। पृथ्वी इलेक्ट्रॉनिक्स के भीतर तो 150 से अधिक फ्रिज, वाशिंग मशीन और माइक्रो वेब तैरते मिले। ओनर ने दुकान की स्थिति देखकर रोने लगा। उसका कहना है कि इस बारिश से उसे बहुत हानि हुई है।

पत्रकारों की टीम पहुंची तो आकाश गंगा मार्केट की स्थिति बहुत खराब थी। यहां कई दुकानों में घुटनों तक पानी भरा हुआ था। यहां की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप के ओनर की नई डबल डोर, सिंगल डोर फ्रिज से लेकर वासिंग मशीन और माइक्रोवेब सहित सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक सामान पानी में तैरते हुए मिले।

शॉप के ओनर ने बताया कि 40 सालों में ऐसा पहली दफा हुआ है। अंडर ब्रिज बनाने वालों ने यहां की नाली को इतना संकरा कर दिया है कि मार्केट का पानी निकल नहीं पाया। इससे पानी यहां की दर्जनों दुकानों में भर गया है। मुझे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्ट्स है पानी के चलते वो बेकार हो गए।

--Advertisement--