पाकिस्तान के अखबारों ने मोदी और किसान पर लिखी है ये बात, जानिए और क्या कहा

img
नई दिल्ली। पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने आज पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के जरिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) पर जोरदार हमला करने की खबर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पाकिस्तान में नैब के चेयरमैन के अलावा इसकी कोई तारीफ नहीं करता है। कोर्ट का कहना है कि नैब की वजह से पाकिस्तान में विदेशी कंपनियां पैसा लगाने से कतरा रही हैं।
pm modi

महमूद कुरैशी के दौरे को दिया महत्व

इसके अलावा अखबारों ने पाकिस्तान के विदेशे मंत्री शाह महमूद कुरैशी की संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे की खबर भी दी है। अखबारों का कहना है कि दौरे के दौरान कुरैशी ने यूएई के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख अल मकतूम से मुलाकात करके पाकिस्तानी नागरिकों से संबंधित तमाम मामलों पर बातचीत की है और प्रधानमंत्री इमरान खान का एक पत्र भी उन्हें दिया है जिसमें दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है।

सीनेट के चुनाव पर की कवरेज

अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सीनेट के चुनाव को समय से पहले कराए जाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों के साथ बैठक किए जाने  की खबर दी है। अखबारों का कहना है कि कानूनी विशेषज्ञों ने इस सिलसिले में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल से सुप्रीम कोर्ट से राय लेने को कहा है। अखबारों ने भारत में किसान आंदोलन को लेकर चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जरिए एक कमेटी गठित करन के फैसले की खबर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि कमेटी में सभी पक्षों के ऐसे लोगों को शामिल किया  जाए जो कि किसी भी संगठन या सरकार के हिमायती बिल्कुल भी नहीं होने चाहिएं।
अखबारों ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना के जरिए फायरिंग किए जाने की खबर भी दी है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा जंग, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान ने अपने पहले पृष्ठ पर दी है।
रोजनामा नवाएवक्त ने कतर के स्थापना दिवस के अवसर पर पाकिस्तान में कतर के राजदूत सऊद बिन अब्दुल रहमान अल सानी का बयान प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान और कतर के नेताओं के एक दूसरे के देशों में दौरों के कारण दोनों देशों के बीच आपसी संबंध और बेहतर हुए हैं। उनका कहना है कि दोनों देश पहले से ही बिरादर देश है और उनके बीच आपसी संबंध पहले से ही काफी अच्छे रहे हैं।
अखबार ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल बाजवा से पाकिस्तान में ब्रिटेन के हाई कमिश्नर डॉक्टर क्रिश्चियन टनर से मुलाकात की खबर दी है। इस मुलाकात के बारे में कहा गया है कि क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई है और खासतौर से अफगानिस्तान में शांति स्थापना के लिए किए जा रहे प्रयासों और पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आपसी सहयोग के बारे में भी बातचीत की गई है।

मोदी के पत्र को दिया महत्व

रोजनामा जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र जो कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाम लिखा गया है, उसकी खबर प्रकाशित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ की माता शमीम बेगम के निधन पर अपने दुख का इजहार किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान उन्होंने नवाज शरीफ की माता से मुलाकात की थी। वह बहुत ही सादगी पसंद थीं और बहुत ही गर्मजोशी से उन्होंने अपने निवास स्थान पर उनका स्वागत किया था। यह पत्र पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए नवाज शरीफ के परिवार तक पहुंचाया गया है।

रिकार्ड तोड़ 36 सौ लोगों की मौत

इसके अलावा अखबार में पाकिस्तान सहित दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों पर चिंता व्यक्त करते हुए खबर दी है कि अमेरिका और ब्रिटेन में वैक्सीन दिए जाने के बाद भी वहां पर मरने वालों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। अखबार ने लिखा है कि अमेरिका में बीते दिन रिकार्ड तोड़ 36 सौ लोगों की मौत हो गई है।
Related News