चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस में आज होगा बड़ा फेरबदल, पार्टी ले सकती है ये फैसला

img

चुनाव 2022 से ठीक पहले आज कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो सकता है। दरअसल, कांग्रेस में मचे बवाल के मध्य आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की मीटिंग बुलाई गई है।

RAHUL SONIA

कांग्रेस की इस बैठक में आगामी इलेक्शनों और संगठनात्मक स्तर पर बदलाव को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। CWC की ये मीटिंग आज नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान में होगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार, आगामी विधानसभा इलेक्शन के साथ-साथ संगठनात्मक इलेक्शनों पर भी मीटिंग में चर्चा की जाएगी।

प्राप्त खबर के मुताबिक, इस मीटिंग में पार्टी आलाकमान, कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं के साथ मिलकर यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा में होने वाले आगामी विधानसभा इलेक्शनों को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति तैयार करेगी। 18 माह बाद पहली बार ऑफलाइन होने वाली इस बैठक में वर्तमान सियासी हालातों पर भी चर्चा होगी। मीटिंग में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आगे की रणनीति पर फोकस रहने की संभावना है।

Related News