img

लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर अब प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या 2,300 हो गई है। इन हाॅट स्पाॅट के 792 थानान्तर्गत 9,82,435 मकानों के 57,97,808 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 5,030 है।

awnish k awasthi

वाहन चेकिंग अभियान में अब तक 29.09 करोड़ शमन शुल्क वसूल
उन्होंने बताया कि धारा 188 के तहत 65,335 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,79,003 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 65,46,248 वाहनों की सघन चेकिंग में 55,542 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 29,09,49,966 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।

HC का मानवीय चेहरा: कोमा में पति तो पत्नी को संरक्षक बना सौंपे सारे अधिकार, केंद्र सरकार को भेजी ये संस्तुति

कालाबाजारी-जमाखोरी में 921 एफआईआर दर्ज
इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,98,266 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 921 लोगों के खिलाफ 701 एफआईआर दर्ज करते हुए 327 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तीन माह की फीस माफ़ करने की घोषणा से अभिभावकों में ख़ुशी की लहर, जताया आभार

फेक न्यूज के 1,468 मामलों को लिया संज्ञान
उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,468 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। आज कुल 11 मामले संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजे गये हैं। इनमें ट्विटर के 05, फेसबुक के 06 मामले हैं। अब तक ट्विटर के 82, फेसबुक के 81, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट कुल 211 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 50 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। विभिन्न जनपदों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उत्तराखंड को कोरोना मरीजों को लेकर मिली थोड़ी राहत, भर्ती होने से अधिक डिस्चार्ज होने वाले मरीज

हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में 94 सामुदायिक रसोई का संचालन
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों में 4,151 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ-मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी में फल, सब्जी आदि के कुल 5,827 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 5176 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 19604 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 94 प्रचलित सामुदायिक रसोई हैं।

कोरोना महामारी में आम आदमी की परेशानी बढ़ी रही पेट्रोल-डीजल में लगी आगः कांग्रेस

33.65 लाख लोगों को 336.45 करोड़ का भुगतान
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों से जुडे़ 18.08 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.86 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.71 लाख निराश्रित व्यक्तियों को 1,000-1,000 रुपये के आधार पर कुल 33.65 लाख लोगों को 336.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

कोरोना वायरस के लेकर उत्तराखंड से आई ये खुशखबरी!

कुल 394.90 लाख कुंतल गेहूं की खरीद
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1127 फ्लोर मिल, 503 तिल मिल, 332 दाल मिल संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5896 क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 310.30 लाख कुंतल, जबकि मण्डी परिषद द्वारा 84.60 लाख कुंतल, कुल 394.90 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

--Advertisement--