दर्दनाक- फौजी बेटा दूसरे राज्य में फंसा, मां की दवा न मिलने से मौत

img

देहरादून ।। कारगिल विजेता इण्डियन आर्मी का हिस्सा रहा फौजी बेटा लॉकडाउन में फंसने के चलते बुजुर्ग मां की दवा नहीं ला सका। समय पर दवाई नहीं मिल पाने से पीरूमदारा में रोग से ग्रसित मां ने दम तोड़ दिया। उसका भाई भी फरीदाबाद में फंसा होने से मदद नहीं कर सका। पिता की पहले ही मौत होने के चलते बुजुर्ग मां को दो बेटों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी ने मुखाग्नि दी।

पीरूमदारा की दुर्गा देवी (92) पत्नी बिशन सिंह की शनिवार मौत हो गई।खबर के मुताबिक, वह बहुत वक्त से बीमार थीं। दिल्ली के एक अस्पताल से उनका उपचार किया जा रहा था। कुछ दिन पहले दुर्गा देवी का बड़ा बेटा और कारगिल की लड़ाई लड़ चुका बेटा फौजी पृथ्वी सिंह उनकी दवा लेने दिल्ली गया था। मगर लॉकडाउन के चलते पृथ्वी वहीं फंस गया। दुर्गा का दूसरा बेटा भी फरीदाबाद में सिंचाई विभाग में तैनात है।

इधर, वक्त पर दवाएं नहीं मिलने से दुर्गा देवी की शनिवार को मौत हो गई। सूचना के बावजूद दोनों बेटे नहीं आ सके तो दुर्गा देवी का अंतिम संस्कार गांव में उनके एक रिश्तेदार दिनेश बिष्ट (64) ने किया। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतका के पति की काफी समय पहले ही मौत हो गई थी। मुखाग्नि देने वाला बुजुर्ग मृतका के दूर का रिश्तेदार है।

पढ़िएःगुटखा खाने वाले लोगों से रहें सावधान, इन लोगों की हरकत से फैल सकता है CORONA

Related News