img

भूकंप (Bihar earthquake) पटना : एक बार फिर 5.5 तीव्रता के भूकंप झटकेने बिहार की धरती हिला कर रख दिया है। बताते चले कि सीमांचल से लेकर पटना के तक लोग दहशत में में और कई लोग घरों से बाहर निकल दूर जा खड़े हो गए। बहरहाल अभी तक जान माल के नुकसान की खबर तो नहीं मिली है। National Center for Seismology के मुताबिक ये भूकंप 5.5 तीव्रत वाला था और इसका केंद्र नेपाल में काठमांडू के पास था। (Tremors of earthquake)

बिहार से नेपाल तक हिली धरती

के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए। बता दें कि, किशनगंज समेत सीमांचल एरिया के कई जगहों पर धरती हिल गई। लोगों का कहना है कि पटना तक के धरती हिलने जैसा महसूस हुआ। National Center for Seismology के मुताबिक सुबह यह झटके 7 बजकर 58 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसका सेंटर नेपाल की राजधानी काठमांडू था। जमीन 10 किलोमीटर नीचे हलचल हुई थी। (Tremors of earthquake)

भूकंप से नेपाल, बिहार दोनों हिल गया है। रविवार को दोनों जगहों पर धरती हिल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। भूकंप के झटके किशनगंज समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए। अब आपको बताते चलें कि भारत-नेपाल से सटे जिलों मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी में सुबह 7.58 बजे भूकंप आया। हालांकि इसकी वजह से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वंडर वुमेन फेस्ट में बीबा, वेरो मोडा और अधिक जैसे शीर्ष ब्रांडों को 70% तक की छूट पर एक्सप्लोर करें, अब 30 जुलाई तक लाइव, सर्वोत्तम ऑफ़र प्राप्त करने के लिए अभी खरीदारी करें। (Tremors of earthquake)

5.5 तीव्रता वाला भूकंप दूसरी बार साढ़े छह घंटे में 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 थी। जानकारी के मुताबिक भूकंप का असर सीमांचल से लेकर पटना तक के कई जिलों में देखने को मिला। छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग अपने-अपने घरों में थे। मगर धरती के हिलने के साथ ही दहशत फैल गई। अचानक लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। शनिवार देर रात 1.30 बजे भी भूकंप के झटके आए थे। जो रिक्टर स्केल पर 3.9 की तीव्रता के थे। (Tremors of earthquake)

इसका केंद्र बांग्लादेश था (किशनगंज से करीब 170 किमी)। रविवार सुबह 7.58 पर भी झटके आए, जो 5.5 की तीव्रता के थे। इसका केंद्र नेपाल था (किशनगंज से करीब 160 किमी दूर)। 6.30 घंटों के अंतराल में दो-दो झटके महसूस किए गए। किशनगंज जिला भूकंप की दृष्टि से जोन-4 में आता है, जो हाई डैमेज रिस्क जोन माना जाता है। (Tremors of earthquake)

इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इनसे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह चंदेल ने बताया कि इंदौर जिले में शनिवार सुबह 06:30 बजे भूकंप आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई। (Tremors of earthquake)

kavita bhabhi web : जब कविता भाभी ने बिना ब्लाउज के पहन ली ऐसी साड़ी, मदहोश हुए फैंस के छूटे पसीने !

bcg share price : शेयर बाजार मे Zomato समेत इन कंपनियों न डुबोए निवेशकों के रूपये

how to make milk at home : अब आप घर पर ही बना सकेंगे दूध, इन चीजों से ऐसे बनाए , जेब पर भी नहीं डालेगा ज्यादा असर

Dussehra 2022: दशहरे पर क्यों की जाती है शास्त्रों की पूजा, जानें कैसे शुरू हुई थी ये परंपरा

 

--Advertisement--