भारत के इस राज्य में बन रहे CORONA के वैक्सीन का ट्रायल शुरू, इस महीने तक बाजार में होंगी उपलब्ध

img

नई दिल्ली ।। CORONA__VIRUS के विरूद्ध लड़ाई में अच्छी खबर है। देश में ही CORONA__VIRUS की वैक्सीन का जानवरों पर प्रयोग शुरू हो गया है। परिणाम आने में 4 से 6 महीने का समय लगेगा। गुजरात की जायडस कैडिला कम्पनी ये वैक्सीन बना रही है। इसी कम्पनी ने 2010 में देश में स्वाइन फ्लू की सबसे पहली वैक्सीन तैयार की थी।

कम्पनी ने मार्च में ही सूचना दी थी कि हम CORONA__VIRUS के लिए वैक्सीन बना रहे हैं। कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शर्विल पटेल ने पुष्टि की कि हम कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। वैक्सीन का ट्रायल समय लेने वाली प्रक्रिया होती है। हमें इसमें कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि मलेरिया के उपचार में असरदार बताई जाने वाली हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन का देश में सबसे अधिकउत्पादन इप्का लैबोरेटरीज और जायडस कैडिला करती है। जायडस कैडिला हर महीने 20 टन हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन बना सकती है। सरकार ने मंगलवार को हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन समेत 28 दवाइयों के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया।

पढ़िए-गैस रिफिल को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, तीन महीने…

वैसे चीन में CORONA__VIRUS के चलते कई भारतीय फार्मास्यूटिकल्स कंपनियां कच्चे माल के लिए चिंतित हैं। हालांकि, जायडस कैडिला के मैनेजिंग डायरेक्टर शर्विल पटेल बताते हैं कि वो 60 से 90 दिन की इन्वेंट्री के साथ चलते हैं। इसीलिए कोरोना के कारण उनके लिए सप्लाई में कोई मुश्किल नहीं आएगी।

Related News