इंडिया से लौटने के बाद पहली बार ट्रंप ने खुद को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हफ्तों से नहीं छुआ अपना चेहरा, सता रहा इसका डर

img

न्यूयॉर्क॥ चीन में महामारी का रूप ले चुके Corona virus ने पूरे विश्व में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अब तक पूरी दुनिया में कोरोना के चपेट में 3200 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के खौफ से यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प भी नहीं बच पाए हैं। भारत से लौटने के बाद उन्होंने Corona Virus के संक्रमण से अपने बचाव में उनका पहला बयान आया है। उन्होंने कहा कि वे इस वायरस को लेकर इतना सतर्क हैं कि उन्होंने हफ्तों से अपना चेहरा तक नहीं छुआ है।

बता दें कि US में भी Corona Virus से हुई मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक कि छह से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। खबरों के अनुसार, मैनहट्टन में पहले मामले की रिपोर्ट की गई थी और अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी दवा कंपनियों को जल्द से इसका वैक्सीन बनाने के लिए दबाव बढ़ा दिया है, जबकि विशेषज्ञों ने साफ कह दिया है कि इसमें कम से कम 12 महीने लग जाएंगे। अमेरिका Corona Virus के संक्रमण को लेकर बहुत चिंतत नजर आ रहा है।

जैसे ही मीडिया में प्रेसिडेंट ट्रम्प के हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुए होने कि बात सामने आई वैसे ही उनके फोटो खंगाले जाने लगे। पता चला कि सोमवार को ही ट्रम्प एक तस्वीर में अपना हाथ चेहरे पर टिकाए दिख रहे हैं। सोमवार को यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फॉर्मास्यूटकल कंपनियों के एग्जीक्यूटिव की एक मीटिंग ले रहे थे। इस मीटिंग की एक तस्वीर में ट्रम्प अपनी ठोड़ी (चेहरे के सबसे नीचले हिस्से) पर हाथ रखे दिख रहे हैं। अब ट्रम्प के बयान के साथ उनकी फोटो शेयर की जाने लगी।

पढ़िए-UNHRC में हिंदुस्तान का पाक को जवाब, ‘कश्मीर का लालच छोड़ें, वो हमारा था और हमेशा रहेगा’

Related News