ट्रम्प ने कहा इस देश की वजह से हुआ कोरोना, अब उसे चुकानी पड़ेगी कीमत

img

न्यूयॉर्क॥ कोविड-19 संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है तथा यूएसए इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। महामारी की वजह से यूएसए में अब तक 2.16 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70.58 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Trump

पूरा विश्व तथा अमरीका में निरंतर कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित यूएसए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ा भाषण दिया है। बुधवार को जारी अपने एक वीडियो संदेश में ट्रम्प ने कोविड-19 महामारी को ‘ईश्वर का एक वरदान’ बताया है।

ट्रम्प ने कहा कि इस बीमारी ने ही उन्हें ठीक करने की दवाओं के बार में परिचित किया है। हालांकि ट्रम्प ने एक बार फिर से कोविड-19 महामारी के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि चीन ने विश्व को ये महामारी दी है, मगर उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

तो वहीं अपने वीडियो में उन्होंने हॉस्पिटल में दिए गए उपचार की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यूएसए के नागरिकों को फ्री में दवाएं दी जाएंगी। फिलहाल डोनाल्ड ट्रम्प डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

Related News