- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी उपलब्ध रहेगी टीबी की दवा
- नि:क्षय पोषण योजना में सहयोग करेंगे सहयोग
महराजगंज। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में अब कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स ( सीएचओ) की भी जिम्मेदारी तय की जा रही है। जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है। सभी सीएचओ अब टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग भी करेंगे। तीन दिनों में कुल करीब एक सौ सीएचओ को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
क्षय रोग केन्द्र के सभागार में आयोजित सीएचओ के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरूवार को समापन हुआ। इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी सीएचओ प्रशिक्षण में मिली जानकारी के अनुसार अपने क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उनके क्षेत्र में जितने भी टीबी रोगी हैं। उनके संपर्क में रहने वाले सभी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करें। अगर किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखे तो नजदीक के टीबी जांच केन्द्र पर रेफर करें।
सीएचओ सेवा दिवस आयोजित कर लोगों की स्क्रीनिंग करें : हरिशंकर त्रिपाठी
जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिशंकर त्रिपाठी ने बताया कि सभी सीएचओ सेवा दिवस आयोजित कर लोगों की स्क्रीनिंग करें। लक्षण मिलने पर जांच व उपचार की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उपचार पर रखे गए सभी टीबी रोगियों का नियमित फाॅलोअप करते रहें और क्षय रोगियों का बैंक विवरण संबंधित ब्लाॅक पर उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें नि:क्षय पोषण योजना का लाभ आसानी से मिल सके। फाॅलोअप के दौरान टीबी रोगियों को खास तौर पर जागरूक करना है कि वह टीबी की दवा अपने मन से बंद न करें। पौष्टिक आहार का सेवन करते रहें। जिले में कुल 114 सीएचओ तैनात हैं जो करीब दस लाख की आबादी को सेवा देते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंकित राज, अनुभव, रवि राय, श्रवण वर्मा, अनिशा, आकांक्षा, नसरीन बानो, रेनू यादव, आराधना यादव, राधेश्याम, सीमा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली फरेन्दा क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोपलापुर शाहा की सीएचओ आकांक्षा सिरोही ने बताया कि वह करीब 10768 आबादी को कवर करती हैं। प्रशिक्षण में टीबी रोग तथा लक्षण के बारे में जानकारी मिली। टीबी से बचाव एवं उपचार के बारे में भी बताया गया। टीबी मरीजों का फाॅलोअप करने, नि:क्षय पोषण योजना के बारे में बताने तथा योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करने के बारे में भी जानकारी मिली। कांटैक्ट ट्रेसिंग की भी जिम्मेदारी मिली है।
दस्तक पखवाड़े में मिले नौ क्षय रोगी
डेटा इंट्री आपरेटर संदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि दस्तक पखवाड़े में क्षय रोग के लक्षण 135 व्यक्तियों की जांच की गई। इनमें से नौ व्यक्तियों में क्षय रोग की पुष्टि हुई है, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
टीबी रोग के लक्षणः
- -दो सप्ताह से ज्यादा दिनों का बुखार।
- -दो सप्ताह से ज्यादा की खांसी
- -सीने में दर्द ।
- -बलगम के साथ खून आना।
- -भूख कम लगना, वजन का कम होना।
युवक ने रचा इतिहास: बर्फीले रास्तों से होते हुए साइकिल से पहुंचा खारदुंग ला पास
Good News: लागत से दोगुना मिलेगा गन्ने का दाम, सरकार ने तय किया रेट
AMAZING : शाही अंदाज में जीना पसंद करते हैं इस माह में जन्मे लोग
--Advertisement--