नोएडा में थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा अरावली चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर सवार बदमाशों ने रूकने के बजाय भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण बदमाश 1.शाबिर अंसारी उर्फ छोटू व 2. रियाजुद्दीन को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे मय 2 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल, एक फेक मीडिया आइडी कार्ड व लूट के 5670 रुपए बरामद हुए है।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। खबर के मुताबिक बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा दिनांक 28 सितंबर को एक व्यक्ति से कासगंज छोड़ने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इनके द्वारा पूर्व में इस प्रकार की कई घटनाओं को दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद व नोएडा में अंजाम देना बताया गया है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
Banda News In Hindi : प्रधान और सचिव ने हड़पे 27 Lakh रुपए
Ankita Bhandari Murder Case में बड़ा खुलासा, चश्मदीद का खुलासा ऐसे हुआ था मर्डर!
Uttar Pradesh: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज, 10 विभाग मिलकर करेंगे काम
--Advertisement--