यात्रियों को मिलेगी राहत- लखनऊ होकर मुम्बई और पुणे के लिए इन 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन अब मार्च तक!

img

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने 05029/30 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर और 02597/98 गोरखपुर-मुम्बई सीएसटी- गोरखपुर एक्सप्रेस (अप-डाउन) का संचालन अब मार्च तक करेगा। इससे यात्रियों को नए साल और होली के त्योहार पर वेटिंग से राहत मिलेगी। पहले इन दोनों ट्रेनों को 31 दिसम्बर तक चलाया जाना था।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि ट्रेन 05029 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 25 मार्च तक हर गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 5:25 बजे चलकर लखनऊ रात 10:35 बजे तथा दूसरे दिन देर रात 2:45 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में 05030 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 27 मार्च तक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन पुणे से सुबह 11:30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे लखनऊ व शाम 7: 50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि 02597 गोरखपुर-मुम्बई सीएसटी स्पेशल ट्रेन 30 मार्च तक हर मंगलवार को चलेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन 8:30 बजे चलकर लखनऊ दोपहर 1:25 बजे व अगले दिन दोपहर 12:20 बजे मुम्बई सीएसटी पहुंचेगी। वापसी में 02598 मुम्बई-सीएसटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक हर बुधवार को चलेगी। मुम्बई के सीएसटी से ट्रेन दोहपर 1:30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1:05 बजे लखनऊ व शाम 06:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इसके अलावा गोरखपुर से आनन्द विहार वाया लखनऊ के लिए सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 02595  स्पेशल  ट्रेन गोरखपुर से 30 मार्च तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 8:00 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन लखनऊ से रात 1:15 बजे रवाना होकर सुबह 8:25 बजे आनन्द विहार पहुंचेगी। वापसी में आनन्द विहार से  यह  स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन आनन्द विहार से रात आठ बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 2:11 बजे लखनऊ और सुबह 7:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Related News