The Ukraine Crisis: रूसी फौजियों की वापसी के बाद भी मुश्किल में भारत, जानें वजह

img

यूक्रेन मामले (The Ukraine Crisis) के चलते भारत ने आज अपने लोगों, खास कर छात्रों को अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ने की अपील की और उन्हें देश के अंदर और अंदर अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए भी कहा है। हालांकि अभी थोड़ी अच्छी बात ये है कि रूस ने यूक्रेन की सरहद से अपने फौजियों को वापस बुलाना शुरू कर लिया है।

The Ukraine Crisis

इसी कड़ी में यूएसए ने भी रूस को चेतावनी दी है कि यदि यूक्रेन (The Ukraine Crisis) पर अटैक हुआ तो वो भी खामोश नहीं बैठेगा। यूक्रेन में जंग जैसी बन रही स्थिति भारत के लिए चिंता का सबब हैं और सरकार हिंदुस्तानी नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश में है।

राजधानी कीव में हिंदुस्तानी दूतावास के एक बयान में कहा है कि यूक्रेन में मौजूदा हालात (The Ukraine Crisis) की अनिश्चितताओं को मद्देनजर रखते हुये हिंदुस्तानी नागरिक, खास कर ऐसे छात्र, जिनका यूक्रेन में रहना आवश्यक नहीं है, अस्थाई रूप से छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। हिंदुस्तानी नागरिकों को यूक्रेन में व उसके अंदर सभी अनावश्यक यात्रा से बचने की भी हिदायत भी दी गयी।

भारत ने अपने बयान में कहा कि हिंदुस्तानियों से अपील है कि वे दूतावास को यूक्रेन (The Ukraine Crisis) में अपनी मौजूदगी की स्थिति के बारे में सूचित रखें ताकि दूतावास को उन तक पहुंचने में सक्षम बनाया जा सके जहां जरुरी हो। यूक्रेन में हिंदुस्तान के लोगों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए दूतावास (Indian Embassy सामान्य रूप से कार्य कर रहा है।

Ukraine-Russia crisis के बीच Rashmika Mandanna रूस में बिता रहीं समय, शेयर की तस्वीर

Magh Purnima 2022: माघ पूर्णिमा कल, जानिए व्रत का नियम, शुभ मुहूर्त और महत्व

बिहार में महात्मा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ा गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

राखी सावंत ने अपनी शादी को लेकर सुनाई ऐसी दुखद खबर कि टूट गया फैंस का दिल

 

Related News