
डुमरी उपचुनाव के जीत के बहाने जुबानी जंग छिड़ गयी है। जेएमएम का यह कहना है कि डुमरी उपचुनाव में जीत से यह साबित हो चुका है कि महागठबंधन जनता को स्वीकार है।
वहीं बीजेपी यह कह रही है कि डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को सहानुभूति वोट से जीत मिली। आने वाले आम चुनाव में सारा भ्रम दूर हो जाएगा।
उपचुनाव के नतीजों पर जेएमएम का कहना है कि ये जीत बताती है कि जनता इंडिया गठबंधन को स्वीकार कर चुकी है। उधर बीजेपी कह रही है कि डुमरी उपचुनाव की जीत पर एनडीए गठबंधन किसी मुगालते में ना रहे। सहानुभूति वोट के चलते वहां गठबंधन को जीत मिली। आम चुनाव में जनता सारा भ्रम दूर कर देगी।
--Advertisement--