अब 5 रुपए से कम में मिलेगा Unlimited डाटा और Calling

img

नेशनल डेस्क ।। Reliance Jio, Vodafone, Idea और BSNL ने अपने यूजर्स के लिए ‘ईयरली’ प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन ‘ईयरली’ प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को Unlimited वॉयस कॉलिंग और डाटा का लाभ मिलता है। इन तीनों ही कंपनी के इन प्लान्स में यूजर्स को रोजाना 5 रुपये से कम खर्च में Unlimited कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा डाटा का भी लाभ दिया जाता है।

Vodafone-Idea के इस ईयरली प्रीपेड प्लान की कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को Unlimited वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।

पढ़िए- कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर की वापसी करने को लेकर सिद्धू ने किया ये बड़ा खुलासा!

रोमिंग में भी यूजर्स इन बेनिफिट्स का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS का भी लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान के लिए यूजर्स को रोजाना महज 4.10 रुपये का खर्च आता है।

Reliance Jio के ईयरली प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 1,699 रुपये का रिचार्ज कराना होता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को Unlimited वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। रोमिंग में भी यूजर्स इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा और 100 SMS का लाभ मिलता है।

Reliance Jio के इस प्लान में यूजर्स को कम्प्लिमेंटरी ऐप्स जैसे की जियो मूवीज, जियो टीवी, जियो सावन म्यूजिक ऐप्स आदि की भी सुविधा फ्री में मिलती है। इस प्लान के लिए यूजर्स को रोजाना 4.65 रुपये खर्च करना पड़ता है।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के ईयरली प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 1,312 रुपये का रिचार्ज कराना होता है। इस प्लान में यूजर्स को Unlimited वॉयस कॉलिंग फ्री नेशनल रोमिंग के साथ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को कुल 5GB हाई स्पीड डाटा के साथ ही 1,000 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। इस प्लान के लिए यूजर्स को महज 3.59 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से खर्च करना होता है।

फोटो- फाइल

Related News