img

लखनऊ. यूपी बोर्ड के लाखों परीक्षार्थियों का आज इंतजार ख़त्म हो जायेगा। आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित किये जायेंगे। सबसे पहले इंटरमीडिएट के नतीजे 12.30 घोषित होंगे और उसके बाद हाई स्कूल के नतीजे दोपहर 1.30 घोषित होंगे।

रिजल्ट

 

हर साल ये नतीजे मई में जारी किए जाते हैं। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री के आदेश पर रिजल्ट पहले ही घोषित किये जा रहे हैं। छात्र upresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

इस बार बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट upmspresults.up.nic.in या upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा। सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएँ। उसके बाद जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है, उस पर क्लिक करना होगा, फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उस पर परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर डालना होगा। उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

आपको बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 66,37,018 परीक्षार्थी ने मनाकन किया था । इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29,81,327 थी। तमाम जांच पड़ताल एक दौरान करीब अस्सी हजार छात्रों को पहले ही बहार कर दिया गया। परीक्षा के दौरान करीब 12 लाख छत्रों ने परीक्षा ही छोड़ दी।

--Advertisement--