UP Election 2022: ओवैसी ने खेला ब्राह्मण कार्ड, साहिबाबाद सीट से इन्हें उतारा मैदान में

img

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होते ही राजनीतिक बिसातें बिछनी शुरू हो गई हैं। सभी पार्टियां उम्मदीवारों के नामों की घोषणा करने लगी हैं। इसी कड़ी में अससुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में एआईएमआईएम ने पहली बार साहिबाबाद सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेलकर सबको चौंका दिया है।

Owais

पार्टी ने साहिबाबाद सीट पर सपा के बागी पंडित मनमोहन झा उर्फ गामा को टिकट दिया है। कहा जा रहा है कि गामा के चुनावी मैदान में आने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। बता दें कि एआईएमआईएम की दूसरी लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले एआईएमआईएम ने नौ सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी।

गौरतलब है कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले मनमोहन झा दसवीं तक पढ़े हैं। बेहद गरीब परिवार से होने की वजह से वह छोटी सी उम्र में ही काम की तलाश में दिल्ली आ गए थे। दिल्ली आने के बाद वे राजनीति से जुड़ गए और लंबा राजनीतिक संघर्ष किया।

साहिबाबाद में गामा के नाम से फेमस मनमोहन झा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने कड़े संघर्ष के चलते बेहद कम समय में वह गाजियाबाद और साहिबाबाद क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाने में कामयाब रहे। इसके चलते ही समाजवादी पार्टी में भी जल्द ही उनका राजनीतिक कद तेजी से बढ़ते गया।

Related News